क्या आप भी मोगरे में बारिश में फूल नहीं आने से परेशान है? फूलों से लद जायेगा आपका मोगरे का पौधा बारिश में रखे ऐसे ध्यान
मोगरे को पौधे को कभी भी प्लास्टिक के गमले में नहीं लगाना चाहिए बल्कि मोगरे का पौधा मिट्टी के गमले (Earthen Pot) में ही अच्छी तरह फलता-फूलता है.
आपको कम से कम 5 से 6 घंटों के लिए मोगरे के पौधे को धूप लगानी होगी जिससे उसमें ज्यादा फूल खिल सकें.
इसकी मिट्टी में 50 फीसदी तक गाय के गोबर (Cow Dung) को मिलाना अच्छा होता है. महीने में एकबार इसकी मिट्टी को जरूर बदलें और इसमें 15 फीसदी तक रेत भी मिलाएं.
इसकी मिट्टी में 50 फीसदी तक गाय के गोबर (Cow Dung) को मिलाना अच्छा होता है. महीने में एकबार इसकी मिट्टी को जरूर बदलें और इसमें 15 फीसदी तक रेत भी मिलाएं.
बरसात के मौसम को छोड़कर हर मौसम में कम से कम एक बार और गर्मी के मौसम में दिन में दो बार पानी दें। पानी की मात्रा पर भी नज़र रखना ज़रूरी है। गमले में इतना पानी न भरें कि वह पानी से लबालब हो जाए।
अगर आप भी बारिश में मोगरा लगा रहे है तो पढ़िए पूरा ब्लॉग। जिसमे आप A to Z पौधे के बारे में सीखेंगे ऊपर लाल बटन पर क्लिक करे।