गुड़हल पर फूल कभी खत्म ही नहीं होगें, बस ये चीज डालें

गुड़हल का  फूल देवी मां को बहुत पसंद है।

आपके घर में गुड़हल का पौधा है, तो इससे जुड़ी कई दिक्कतें भी आती होगी।

 पत्ते पीले होना,  फूलों का रंग फीका होना, मीलीबग्स और चिंटियों का अटैक होना,कली गिरना, कली सूख जाना।

Source: Pinterest

आज हम इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए फर्टिलाइजर लेकर आए हैं।

Source: Pexels

गमले का आकार 8 से 12 इंच हो तो सही है।

Source: Unsplash

गुड़हल में आप NPK 191919 खाद दें। एक दिन छोड़कर एक दिन स्प्रे करें।

Source: Unsplash

गुड़हल में आप NPK 191919 खाद दें। एक दिन छोड़कर एक दिन स्प्रे करें।

Source: Unsplash

बड़े और ज्यादा फूल के लिए करें ये 

Source: Cosmos

गुड़हल से बड़े और ज्यादा फूल आए, तो इसे पोटेशिमय और फॉस्फोरस दीजिए। 

Source: Cosmos

गुड़हल से बड़े और ज्यादा फूल आए, तो इसे पोटेशिमय और फॉस्फोरस दीजिए। 

Source: Cosmos

1 पौधे के लिए चार केले के छिलके लीजिए। इन छिलकों को गमले की मिट्टी में बिछा दें। 

Source: Cosmos

पत्तियां येलो होने के साथ मुड़ रही है। तो पौधे में एप्सम सॉल्ट का स्प्रे करें। 

Source: Cosmos

पत्तियां येलो होने के साथ मुड़ रही है। तो पौधे में एप्सम सॉल्ट का स्प्रे करें। 

Source: Cosmos