CategoriesLifestyle Tips & Tricks Uncategorized

बारिश में कैसे रखे अपने मोगरे के पौधे का ध्यान|

मोगरा का पौधा बहुत ही अच्छा फूल देता है। अगर आपका पौधा पुराना हो गया है और उसमें अभी भी फूल नहीं आ रहे हैं, तो हो सकता है कि उसमें कोई बीमारी हो गई हो या उसे दोबारा गमले में लगाने की जरूरत हो। ऐसे में क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी मैं आज के लेख में शेयर कर रहा हूँ।

मोगरा का पौधा न केवल खुशबूदार होता है, बल्कि इसे बहुत शुभ भी माना जाता है। इसे घर में रखने के कई फायदे हैं, लेकिन अगर आपका पौधा फूल न दे रहा हो, तो क्या करें?

● मोगरे की प्रूनिंग है बहुत जरूरी:

बिना प्रूनिंग यानी कटिंग के मोगरा सिर्फ दो-चार फूल ही देगा। इस लिए 2 महीने में एक बार प्रूनिंग जरूर करना चाहिए। हमेशा नोड्स के ठीक ऊपर से (जहां तीन से अधिक पत्ते एक साथ निकलें) काटना चाहिए। ऐसे में पत्तों के साइड से नई-नई ब्रांच निकलती है जिससे फूलों की पैदावार ज्यादा हो। अगर आपका पौधा बिल्कुल फ्लावरिंग नहीं दे रहा है, तो हार्ड प्रूनिंग करें। उसकी मेन ब्रांच छोड़कर आस-पास की सभी हार्ड ब्रांच में छंटाई कर दें।

ऐसा करने से पौधा लंबा होने की जगह हरा-भरा होने पर फोकस करेगा।

● फ्लावरिंग के वक्त ना करें ये काम:

अगर आप चाहते हैं कि मोगरा के पौधे में खूब फूल आएं तो फूल आने के दौरान सरसों की खली बिल्कुल न डालें। आप सुप्तावस्था में इसका थोड़ा-बहुत इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर फूल आने का समय है तो पूरी छंटाई बिल्कुल न करें। ऐसे में पौधा बढ़ने में ही सारा समय लगा देगा और पोषक तत्वों से भरपूर खाद देने के बाद भी फूल नहीं खिलेंगे।

प्लांट कटर या कैंची की मदद से पीली और सूखी पत्तियां और सूखी शाखाएं हटाते रहें। साथ ही अगर फूल खिलने के बाद सूखकर गिर गए हैं तो उन्हें हटाते रहें। इस तरह पौधे में नई शाखाएं आएंगी और ज्यादा फूल खिलेंगे।

● मिट्टी या सीमेंट के गमले का प्रयोग:

कुछ लोग मोगरा का पौधा खरीदकर प्लास्टिक के गमले, बाल्टी या टिन के डिब्बे में लगा देते हैं, जो मोगरा के पौधे के लिए ठीक नहीं है। इस पौधे को लगाने के लिए मिट्टी या सीमेंट से बने गमले का ही इस्तेमाल करना चाहिए। या फिर इसे सीधे कच्ची जमीन पर लगाना चाहिए। इससे मोगरा का पौधा स्वस्थ रहेगा और यह अधिक खिलेगा। मोगरा के पौधे को बढ़ने के लिए बहुत ज़्यादा पोषण की ज़रूरत होती है। इस पौधे को लगाते समय मिट्टी में गोबर की खाद, रेत और कोको पीट समान मात्रा में मिलाएँ।

● धूप का रखें ध्यान:

कुछ लोग मोगरा के पौधे को गमले में लगाकर सही जगह पर नहीं रखते हैं, जहाँ उसे पर्याप्त धूप नहीं मिल पाती। जबकि मोगरा के पौधे को 5 से 6 घंटे की सीमित मात्रा में धूप की ज़रूरत होती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका घर मोगरा के फूलों की खुशबू से महकता रहे, तो पौधे को ऐसी जगह रखें जहाँ उसे पर्याप्त धूप मिल सके।

● न्यूट्रिएंट्स का रखें ख्याल:

मौसम कोई भी हो, आपको मोगरा के पौधे को हर दो महीने में एक बार खाद जरूर देनी चाहिए। सर्दी और बरसात के मौसम में सुप्तावस्था के दौरान खाद देने से पहले जड़ों को थोड़ा खोदकर 2-3 दिन धूप में रखना चाहिए। आपको इतना खोदना है कि छोटी-छोटी जड़ें दिखाई देने लगें। ऐसा करने से जड़ों में मौजूद फंगस खत्म हो जाती है।

सभी सफेद फूलों को फास्फोरस, जिंक और कैल्शियम युक्त खाद से खाद देने की जरूरत होती है। बाजार में मोगरा के लिए अलग से खाद भी मिलती है, लेकिन आप चाहें तो अलग-अलग खाद जैसे कैल्शियम पाउडर, आयरन पाउडर, लीफ कम्पोस्ट, नीम खली और गोबर की खाद का मिश्रण बनाकर डाल सकते हैं। खाद डालने से पहले हमेशा मिट्टी खोदें और उसमें खाद डालें। खाद डालने के बाद थोड़ा पानी डालें और पौधे को छोड़ दें। साथ ही हर 15 दिन में मिट्टी की गुड़ाई करें। पौधे में एप्सम सॉल्ट डालना भी जरूरी है। इसके लिए एक लीटर की स्प्रे बोतल में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट मिलाएं और हर 15 दिन में पौधे पर स्प्रे करें। इससे पौधा स्वस्थ रहेगा और अधिक फूल पैदा करेगा।

● पानी देना भी है ज़रूरी:

दूसरे पौधों की तरह मोगरा के पौधे को भी पानी की ज़रूरत होती है। बरसात के मौसम को छोड़कर हर मौसम में कम से कम एक बार और गर्मी के मौसम में दिन में दो बार पानी दें। पानी की मात्रा पर भी नज़र रखना ज़रूरी है। गमले में इतना पानी न भरें कि वह पानी से लबालब हो जाए। न ही इतना कम पानी दें कि मिट्टी सूखी रह जाए। पौधे को हरा-भरा रखने और फूल ज़्यादा खिलने के लिए पौधे में इतना पानी डालते रहें कि मिट्टी में नमी बनी रहे।

how to grow mogra plant at home for maximum flowers
how to grow mogra plant at home for maximum flowers

● अगर पौधों में पड़ रहे हैं सफेद चकत्ते:

अगर पौधे की पत्तियों पर सफेद धब्बे हैं, तो इसका मतलब है कि उस पर मकड़ी के कण जैसे किसी कीट ने हमला किया है। यह मोगरा के पौधे को बढ़ने नहीं देता और धीरे-धीरे पौधे की पत्तियां पीली और सफेद होने लगती हैं। ऐसे में आप चाहे कितनी भी खाद का इस्तेमाल करें, पौधे पर फूल नहीं खिलेंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले फफूंदनाशक और कीटनाशक का इस्तेमाल करना होगा। अगर कीट ज्यादा नहीं हैं, तो आप नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

■ DIY पेस्टिसाइड

अगर आप बाजार से दवा नहीं खरीदना चाहते है तो सैनिटाइजर की मदद से ही घर पर भी दवा बना सकते हैं। सैनिटाइजर में 40% पानी मिलाकर 5 दिन के अंतराल पर तीन से चार बार पौधों पर स्प्रे करें।

● फूल तोड़ते समय बड्स का ध्यान रखें:

मोगरा के फूल अक्सर गुच्छों में आते हैं और ऐसे में आपको यह ध्यान रखना होगा कि फूल तोड़ते समय कलियाँ भी टूट जाती हैं। ऐसे में पौधे की गाँठ क्षतिग्रस्त हो सकती है जिससे भविष्य में उस गाँठ पर फूल आना बंद हो सकता है।

आज के लेख से जुड़े अगर आपके मन मे कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। आपको यह लेख कैसा लगा यह भी बता सकते है, ये लेख आपको पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें, और ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें बगिया की abc के साथ।

#monsoon2024#mogra#jasmine#gardening

#bagiyakiabc#plants#CareTips#growing