घर में भूलकर भी न लगाएं ये 5 पौधे वरना....

हम पेड़ तो लगाना चाहते हैं लेकिन हम ये नहीं जानते कि कुछ पेड़ वास्तु पर प्रभाव डालते हैं।

घर में होगा नकारात्मक शक्ति का वास 

वास्‍तु में पेड़-पौधों को सकारात्‍मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है और ये हम सभी के जीवन में एक विशेष प्रकार की स्‍फूर्ति और पॉजिटिविटी बढ़ाते हैं।

वास्‍तु में कुछ पेड़ों को नकारात्‍मक प्रभाव वाला माना गया है और साथ ही घर के अंदर इनको लगाने से हमारे ऊपर ग्रहों के अशुभ प्रभाव पड़ते हैं।

इन पेड़ को घर में लगाने से आती है आर्थिक तंगी

इस पेड़ को घर में लगाने से आती है आर्थिक तंगी

1. यूं तो सजावटी पेड़ के रूप में खजूर का पेड़ देखने में बहुत ही सुंदर लगता है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि इसको घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए। खजूर के पेड़ को घर के अंदर लगाने से आर्थिक तंगी आती है।

2. बेर का पेड़

बेर का फल खाने में बहुत स्‍वादिष्‍ट होता है, लेकिन इसको घर के अंदर लगाना बहुत अशुभ माना जाता है। मान्‍यता है कि इसको घर में लगाना किसी मुसीबत के बराबर है।

घर के अंदर भूलकर भी इमली का पेड़ न लगाएं। इससे घर में नकारात्‍मक ऊर्जा का वास होता है। माना जाता है कि ऐसे घरों में भूत-प्रेत और बुरी नजर लगने का डर होता है। इमली के पेड़ को वास्‍तु में नकारात्‍मक प्रभाव छोड़ने वाला माना जाता है।

3. इमली का पेड़

शिव जी को प्रिये होने के बावजूद इस प्रकार के पेड़ केवल खुले स्‍थानों पर ही उगाए जा सकते हैं।वास्‍तु में ऐसा माना जाता है कि जिन पौधों से दूध जैसा पदार्थ निकलता है उन्‍हें घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए। मान्‍यता है कि इन पौधों से एक प्रकार की नेगेटिव एनर्जी निकलती है जो कि हम सबको बीमार बना सकती है।

4. मदार का पेड़

पीपल का पेड़ अक्सर लोग मंदिर में लगा हुआ देखते हैं और सोचते हैं कि इसे घर में भी उगाया जा सकता है। कुछ लोग मानते हैं कि पीपल के पेड़ को घर में लगाने से पॉजिटिविटी आती है। जबकि यह बात पूरी तरह से गलत है। वास्‍तु में बताया गया है कि पीपल के पेड़ को घर में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। 

5. पीपल का पेड़

अगर आपके घर में कोई पीपल का पेड़ अपने आप उग भी आए तो इसे ले जाकर मंदिर में या फिर अन्‍य किसी पवित्र स्‍थान पर लगा देना चाहिए। वरना यह आपके धन को पूरी तरह से बर्बाद कर देगा।